ब्यूरो चीफ अनिल शर्मा

कटनी जिला के बरही तहसील में हो रही लापरवाही पर कोई भी इस पर ध्यान नही दे रहा हम आप को बता दे की बरही खितौली रोड रेलवे ब्रिज के नीचे हमेशा पानी भरा रहता है जिसके कारण लोगो को आने जाने में लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है और कुछ लोग तो वहा पर गिर भी जाते है कहने के लिए तो छोटी बात है पर पर लोगो को परेशानी बहुत ज्यादा होती है और इस पर नगर अध्यक्ष का इस पर विल्कुन भी ध्यान नही जा रहा आखिर ए पानी आता कहा से है कोई पता नही और रोड के साइड में पानी वाली नालियों का निर्माण नही होगा तब तक ऐसी परेशानी हमेशा बनी रहेगी आखिर इस पर ध्यान कोई क्यूं नही। दे रहा इस समस्या का निदान होना चाहिए
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग