क्षेत्र क्रमांक 10 की जनता का आभारी हूँ : कमलेश उईके
पंकज दुबे रिपोर्टर









देश के आदिवासियों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, धरोहर और उनके द्वारा राष्ट्र के निर्माण में दिए गए योगदान को याद करने के लिए केंद्र सरकार ने ‘धरती आबा’ भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया गया, देशभर में 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाई गई,आज मध्यप्रदेश में शहडोल जिले में बिरसा मुंडा जी की जन्म जयंती का कार्यक्रम में भारत देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्रमुर एवं मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित रहे।
तो वहीं छिंदवाड़ा जिले में बिरसा मुंडा जी की जन्म जयंती का कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की महामहिम राज्यपाल महोदया सुश्री अनुसुईया उईके मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही आपको बता दें कि छिंदवाड़ा जिले में सभी तहसील क्षेत्रों से जनता भारी संख्या में बिरसा मुंडा जी की जन्म जयंती के कार्यक्रम में उपस्थित रही,तो वहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र क्रमांक 10 से जिला पंचायत सदस्य श्री कमलेश उईके के नेतृत्व में मोरडोंगरी खुर्द/मोरडोंगरी कला/गुरैयाथर – सिंदरई/लामनिया/खारापिंडर/मर्राम बिजोरी/ मूसादेही /ताल पिपरिया/इटावा/थावरी बापू/नीमकूही/कोठार/कन्हरगांव/ मूसादेही/ मानकादेही कला/मानकादेही खुर्द/ कुंडाली / परसोली/मानिया/ दबक/मेंढकी/सेतपरास/ मांड़ई माल/चारगांव/अपतरा/पटपड़ा/साजवा/
सहित क्षेत्र क्रमांक 10 से की सभी पंचायतों से भारी संख्या में जनता बिरसा मुंडा जी के जन्म जयंती के कार्यक्रम में पहुंची
भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री उईके ने मीडिया से चर्चा में बताया की मैं आभारी मेरे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 की जनता का जो अपना अमूल्य समय निकाल कर मेरे आह्वान पर आज इस कार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल होकर राज्यपाल महोदया सुश्री अनुसुईया उईके जी को सुना,सुश्री अनुसुईया उईके जी ने आदिवासियों के कल्याण हेतु केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित होने हेतु विस्तृत चर्चा की। उक्त कार्यक्रम में कार्यक्रम मे विवेक बंटी साहू,अजजा मोरो के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक नत्थनशा कवरेती,
पूर्व विधायक रमेश दुबे,पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़,क्षेत्र क्रमांक 10
जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष कमलेश उईके,
ठाकुर दौलत सिंह,अजजा मोर्चा जिला अध्यक्ष वीरपाल इवनाती,मोरेश्वर मर्सकोले सहित सभी वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश