ब्यूरो चीप भुजबल जोगी

26 नम्बर को सागर मे हरिसिंह गौर की बनाया जा रहा जिसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगी और साथ मुम्बई के कलाकार शामिल रहेंगे जिस को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सागर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को नियम में बदलाव किया है
कटरा बाजार स्थित तीन बत्ती में आयोजित मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों को दृष्टिमत् रखते हुये दिनांक 23/11/22 के सायं 06-00 बजे से दिनांक- 26/11/22 के रात्रि 11-00 बजे तक सागर नगर (कटरा क्षेत्र) में आमजन को इस अवधि में सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु निम्नानुसार यातायात व्यवस्था रहेगी-
- सभी तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों का कटरा क्षेत्र में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
प्रतिबंधित वाहन तीन मढ़िया, राधा तिराहा, विजय टॉकीज, मोतीनगर तिराहा, राहतगढ़ बसस्टैण्ड वनवे से कटरा की और प्रवेश नही कर सकने ।
- दो पहिया वाहन चालक दिनांक 23/11/22 से 25/11/22 तक परकोटा (भण्डारी) तिराहा से चुना की डाट होते हुये जय स्तम्भ की ओर जा सकेंगे।
- तीच बत्ती से फटस मस्जिद तक सड़क के दोनों और एवं किसी भी प्रकार के वाहन की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी। दिनांक 23-11-2022 से कटरा म्युनिसिपल स्कूल के अंदर एवं तीन बत्ती से कटरा मस्जिद तक सड़क के दोनों और वाहन पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी। उक्त स्थानों पर पार्क होने वाले वाहनों को अन्यत्र सुरक्षित पार्किंग स्थान पर पार्क किया जाना सुनिश्चित करे
अन्यथा ऐसे वाहनों को क्रेन के माध्यम से हटवाया जावेगा, जिससे वाहन में होने वाली संभावित क्षति की जिम्मेदारी वाहन मालिक की होगी। - ऐसे तीन चार पहिया वाहन चालक वो कटरा में खरीददारी करने आते हैं, ऐसे वाहन चालक रेलवे स्टेशन क्रमांक 02 पार्किंग स्थल एवं सब्जी मण्डी के ग्राउण्ड में अपने वाहनों को पार्क कर राधा तिराहा से कटरा में प्रवेश कर सकेंगे।
- 26-11-2022 को कटरा बाजार स्थित तीन पत्ती क्षेत्र में आयोजित मुख्य कार्यक्रम को
दृष्टिगत रखते हुये यातायात व्यवस्था पृथक से प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जारी की जाएगी।
दिनांक 23/11/22 से 26/11/22 तक सभी तीन पहिया चार पहिया एवं भारी वाहनों के लिए डायवर्सन व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी-
- सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश नो एण्ट्री के नियमानुसार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा
एवं रात्रि में भी कटरा क्षेत्र में उक्त अवधि में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। उक्त अवधि में
(दिन-रात) भोपाल की ओर आने जाने वाली बसों के लिए उक्त मार्ग प्रतिबंधितरहेगा। - मोतीनगर, भगवान एवं भोपाल मार्ग की ओर जाने वाले तीन चार पहिया वाहन चालक कृष्णगंज तिराहा से इमानुअल स्कूल से डिम्पल पेट्रोल पंप (करवाउं घाटी
मार्ग होते हुये जा सकेंगे अपना तिली तिराहा से राजघाट तिराहा होते हुये धर्माश्री वाले मार्ग का उपयोग मोतीनगर एवं भोपाल मार्ग जाने हेतु कर सकेंगे। - भोपाल मार्ग से सिविल लाईन / मकरोनिया की ओर आने वाले तीन चार पहिया चाहन मोतीनगर से खुरई ओवरब्रिज, भगवानगंज, कबूलापुल, परेड मंदिर होते हुये
सिविल लाईन अथवा मकरोनिया की ओर जा सकेंगे। - इसी प्रकार भोपाल मार्ग एवं बीना- घुरई से आने वाले वाहन जो गोपालगंज क्षेत्र जाना चाहते है, वे मोतीनगर चौराहा से धर्माश्री राजघाट तिराहा, तिली तिराहा वाले मार्ग
का उपयोग कर सकेंगे। आमजनता से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार से यातायात में असुविधा होने पर यातायात थाना के दूरभाष नम्बर 07582-267723 आईसीसी का उपयोग करे।
ट्रैफिक पुलिस सागर….
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल