जितेन्द्र सोनी रिपोर्टर

छिंदवाड़ा।बिछुआ 26 नवंबर 2022 दिन शनिवार को श्री स्वामी कृपा महाविद्यालय खमारपानी में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन मॉ सरस्वती जी, डॉ.भीमराव अम्बेडकर एवं स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें कार्यक्रम में निम्न गतिविधियों का आयोजन किया गया- निबंध प्रतियोगिता, भाषण, गायन एवं एनएसएस के अंतर्गत नारे आदि से सम्बंधित गतिविधि करायी गई। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया गया, साथ ही कार्यक्रम का मंच संचालन कुमारी शिवानी उमरेठे के द्वारा किया गया और कुमारी शीतल उमरेंठे के द्वारा संविधान से सम्बंधित गीत एवं संविधान सम्बंधित विचारों पर प्रिंस राव, कंचन उइके, मेघा डोंगरे के द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उमेश साहू, कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में अनिल बनसिंगे एवं नूतन बनसिंगे एवं महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक सुनील मंडले, रमेश कुमरे, एनकुमार उइके, शिवानी साहू, जिनसी डाहके, गायत्री जामगड़े उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन 26 नवंबर 2008 के मुम्बई ताज होटल हमले में आंतकीयों द्वारा किये गये हमले में मृत नागरिकों के सम्मान में 2 मिनट का मौन धारण रखा गया। इस तरह कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा एस. के. महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा की गई और इसके बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो