इरफ़ान अंसारी रिपोर्टर

उज्जैन। में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान घट्टिया से आगर जाने के दौरान राहुल गांधी की रस्सा पार्टी द्वारा किए गए धक्कामुक्की में प्रदेश कांग्रेस सचिव मकसूद अली एडवोकेट घायल हो गए।थे यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी ने मकसूद अली को अपने पास बुलाकर उनका हालचाल जाना।ओर उज्जैन राजनीति गतिविधियों की जानकारी भी ली मकसूद अली ने बताया कि मप्र संगठन में अल्पसंख्यकों की भागीदारी हो, उस पर भी राहुल गांधी ने दिल्ली पहुंचकर विस्तृत चर्चा करने का आश्वासन दिया।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल