Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
August 8, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

पंकज राधेश्याम दुबे रिपोर्टर

‼️19 वर्षो से फरार ₹ 10000 का इनामी वारंटी!!
‼️जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के निर्देशन मे!!
‼️उमरेठ पुलिस बनी ₹ 10000 के इनाम की हकदार उसने बड़ी हिकमत अमली से पकड़ा फरार वारंटी।।
‼️घटना दिनांक से आरोपी फरार होकर नाम पता बदल बदल कर महाराष्ट्र मे शरण ले रखा था।।
✒उमरेठ :- जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने महिलाओ से सम्बंधित अपराधों मे फरार चल रहे वारंटिओं की धरपकड़ का फरमान जारी किया था जिसके परिपालन मे अनुभवी परासिया एसडीओपी अनिल शुक्ला ने बेहतरीन गुप्तचर और तगड़े सूचना तंत्र के आधार पर अपना एक विभागीय विश्वासनीय धरपकड़ दल सक्रिय कर उसे उचित दिशानिर्देश के साथ रवाना किया।।
‼जिस धरपकड़ दल ने थाना कुंडीपुरा के अपराध क्र.210/2003 धारा 354 IPC 3/1/11एस सी एस टी एक्ट के एक प्रकरण मे घटना दिनांक से ही फरार चल रहे आरोपी विजय पिता गोकल नाथ गार पगारी (सोलंकी) उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम जमहोडी थाना कुंडीपुरा जो वर्तमान मे एड्रेस व जगह बदल बदल कर ईशा पुर पाटन थाना खापरखेड़ा नागपुर महाराष्ट्र मे रह रहा था जो ट्रक ड्राइवरी का काम कर रहा है ऐसा पुख्ता सबूत पर दल ने बड़ी तरकीब से घेरे बंदी कर उक्त 19 वर्षो से फरार आरोपी विजय को बैतूल जिले की मुलताई तहसील के बालाजीपुरम टोल नाके पर बड़ी सूझबूझ से धरदबोचा जिसने पुलिसिया पूँछतांछ व तस्दीक के सामने सब हकीकत का बयान कर दिया जिस पर से उमरेठ पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सम्बंधित न्यायालय मे पेश किया!!
‼️इस धरपकड़ दल में थाना प्रभारी के अतिरिक्त ए एस आई के के सेन प्रधान आरक्षक क्रमश: नितेश ठाकुर आरक्षक प्रकाश दाहिकर आ. भदेया मरावी आ. नितिन सिंह (साइवर सेल) ने फरार वारंटी को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका निभाई।।