शेख़ आसिफ़ रिपोर्टर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत का 55वां प्रांत अधिवेशन 25, 26, 27, दिसंबर को राजा भोज की नगरी धार में संपन्न होने जा रहा है जिसमें पूरे मालवा प्रांत से सैकड़ों की संख्या में छात्र शक्ति उपस्थित रहेगी इसी के निमित्त आज अभाविप खंडवा द्वारा 55 वे प्रांत अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन किया गया जिसमें नगर मंत्री हर्ष वर्मा ने बताया कि खंडवा जिले से 65 कार्यकर्ता इस अधिवेशन में सहभागिता करेंगे एवं खण्डवा के गौरव टंट्या मामा का इतिहास बताने एवं उनकी पहचान कराने टंट्या मामा के जन्मस्थल की पवित्र मिट्टी अपने साथ कलश में लेकर जाएंगे अधिवेशन को लेकर छात्र शक्ति उत्साहित है तीन दिवसीय प्रांत अधिवेशन में कई प्रस्ताव भी पास होंगे जिसमें मध्य प्रदेश का वर्तमान शैक्षिक परिदृश्य क्या होना चाहिए एवं शिक्षा की गुणवत्ता कैसी होनी चाहिए इस पर विस्तार से मंथन होगा।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र