*ग्राम बरहा में बिना बताये कण्टेन्मेंट एरिया देखने पहुँचे एस.डी.ओ.पी एवम एस.डी.एम लहार

*पॉजिटिव मरीजों का जाना हालचाल ग्राम बासियों को किया जागरूक*
*मोनू उपाध्याय*
कलेक्टर भिंड सतीश कुमार एवम पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में एस.डी.एम लहार आर.ए प्रजापति,एस. डी.ओ.पी अवनीश बंसल,तहसीलदार नवीन भारद्वाज एवम जनपद सी.ई.ओ आलोक इटोरिया ग्राम बरहा में बिना बताये शाम को कण्टेन्मेंट एरिया चेक करने पहुँचे पर ग्राम बरहा में पदस्थ पटबारी सुनील चौरसिया,सचिव अजीत सिंह,सहायक सचिव हरिओम ब्यास एवम चौकीदार छिदू परिहार मोके पर मौजूद मिले ग्राम की ब्यबस्थाये चुस्त दुरुस्त देखकर बरिष्ठ अधिकारियों ने सचिव एवम पटबारी की भूरी भूरी प्रसंशा की ओर कहा कि आपकी कार्यस्थली आपके लिए मंदिर है और इसे साफ स्वक्क्ष रखना आपकी जिम्मेदारी है वही उन्होंने कोरोना पॉजिटिव मरीजों का हालचाल जाना ओर उनका लेवल चेक कराया मोके पर मेडिकल टीम में डॉक्टर नागर प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
*ग्राम बासियों को किया जागरूक*
एस.डी.एम आर.ए प्रजापति एबम एस.डी.ओ.पी अवनीश बंसल ने ग्राम बरहा में ग्राम चौपाल लगाकर लोगों को समझाईस दी और कहा कि संकट की इस घड़ी में कोरोना गाइड लाइन का पालन करें घरों से न निकले न किसी के सम्पर्क में आये मास्क लगाएं सेनेटाइजर का उपयोग करें एबम शोशल डिस्टेंस का पालन करें इस मौके पर तहसीलदार नवीन भारद्वाज, जनपद सी.ई.ओ आलोक इटोरिया, सचिव अजीत सिंह,पटबारी सुनील चौरसिया,सहायक सचिव हरिओम ब्यास एवम ग्रामबासी मौजूद रहे ।

More Stories
सब जेल सरदारपुर में जेल का निरिक्षण एवं विधिक सहायता जागरूकता शिविर का आयोजन*
माहेश्वरी मांगलिक भवन में चल रही शिव महापुराण कथा का हवन व श्रीमद्भागवत गीता पाठ के साथ विश्राम कथा जीवन को सुखद बनाने का संदेश देती है: उपाध्याय
अपराध : बरमंडल में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, मकान बेचने के विवाद को लेकर पुत्र ने ही की थी पिता की हत्या