वैश्विक महामारी के चलते आज मंगलवार को यहाँ सिंघाना में शासन प्रशासन हमेशा की तरह सतर्क नजर आया। जनता कर्फ्यू के दौरान सुबह से ही फल एवम सब्जियों की 10 बजे तक लगाई जाने वाली दैनिक दुकानों के लिए चिंतित होते हुवे दूसरे दिन भी सभी दुकाने स्कूल परिसर के खुले मैदान में आवश्यक दूरी के साथ लगवाई गयी।नगर में कभी वाहन से तो कभी पैदल घूम कर ग्रामीण जनों को घर मे ही रहने कि सलाह दी,कुछ मनचलों को अनावश्यक घूमने पर उठक बैठक लगवाइ साथ ही बार बार समझाने के बावजूद बाज न आने वाले व्यापारियों में हरि ॐ फर्नीचर तिराहे स्थित गोराणा की दुकान ब बस स्टेण्ड सिंघाना स्थित सिध्दि विनायक इलेक्ट्रॉनिक को जनता कर्फ्यू के दौरान उलंघन व मनमानी रूप से व्यापार करने पर सील किया गया। बगैर मास्क के निकलने वाला पर चलानी कार्रवाई की गई।जिसमे नायब तहसीलदार हितेन्द्र भावसार, उप निरीक्षक अभिषेक जाधव सिंघाना चौकी प्रभारी व अरविंद यादव पटवारी सिंघाना, धर्मेंद्र सिंह चौहान सहायक सचिव ग्राम पंचायत सिंघाना सहित पुलिस बल ग्राम कोटवार उपस्थित थे।
ब्यूरो चीफ पंडित नंदन शर्मा की रिपोर्ट
More Stories
शस्त्र पूजन, कन्या भोज, रावण दहन हुआ
The Bharatiya Janata Party (BJP) Rajouri unit today successfully organised a district-level workshop
Piping Ceremony of Newly Promoted Sub-Inspectors Held at DPO Poonch