स्टेट हेड अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट
राजगढ़ संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की अनिष्चितकालीन हड़ताल लगतार पांचवे दिन भी जारी रही। शासन एवं प्रशासन से कोई निराकरण न होने पर सभी कर्मचारी खिलचीपुर नाके स्थित धरना स्थल पर बैठे रहे। सोमवार को जिला प्रशासन के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान जिला चिकित्सालय में करने की अपील की गई थी। इस अभियान के समर्थन में संविदा कर्मचारियों ने जनहित में धरना स्थल से ही रक्तदान करने की बात कही। जिस पर सिविल सर्जन डाॅ आरके कठेरिया ने चलित ब्लड बैंक वाहन की व्यवस्था कर 16 यूनिट रक्तदान का संकलन कराया। रक्तदान उपरांत कर्मचारियों का एसडीएम सुश्री जूही गर्ग ने माला से स्वागत कर उन्हें प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। संविदा जिलाध्यक्ष सुधेंदु श्रीवास्तव ने बताया कि संविदा की नौकरी में हम प्रतिदिन अपना खून-पसीना बहा रहे हैं अब तो शासन प्रशासन को हमारे हित के लिए भी सोचना चाहिए। सोमवार को रक्तदान करने वालों में सुधेंदु श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष, प्रवेश द्विवेदी डीएएम, सुनिल वर्मा डीसीएम, जितेंद्र सिंह सोनगिरा, नरेंद्र बंसल, सीएचओ में अरविंद सोनी, अक्षय जाटव, इरशाद खान, रामबाबू प्रजापति, बजरंग यादव, महेश गोस्वामी, गुजरात सिंह दांगी, श्याम सुंदर, प्रदीप कुमार, हेमराज लोधा, आरती चौधरी शामिल थीं।
दो संगठनों ने दिया समर्थन
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल को जिले के दो संगठनों ने अपना समर्थन दिया है। इन संगठनों में मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ एवं इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन शामिल हैं। इनके जिलाध्यक्ष रामबाबू पुष्पद, रविन्द्र साहू, मनोज बंशीवाल ने हड़ताल कर रहे कर्मचारियों के पंडाल में आकर घोषणा की कि यदि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की दो सूत्रीय मांगे जिनमें नियमितिकरण एवं निष्काषित साथियों की बहाली नहीं मानी गईं तो हम भी आपके साथ हड़ताल में सम्मिलित हो जाएंगे!!
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश