शकील खान रिपोर्टर


🙏🏻 सरदार पटेल युवा संगठन ग्रुप का द्वितीय वर्ष रात्रिकालीन प्लास्टिक बॉल टूर्नामेंट का आयोजन संपन हुआ जिसमें प्रथम विजेता टीम 🏆मां मंगला मनावर द्वितीय विजेता टीम 🏆SN 8 चीखल्दा तृतीय विजेता टीम 🥉स्टार बड़वानी चतुर्थ विजेता टीम 🏅अजंदा सभी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया और एक सफल आयोजन की ओर अग्रसर हुए जिसमें हमारे 🌷मुख्य अतिथि :- जनपद अध्यक्ष रुकमा रवि जी मुवेल , भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ जिला सहसंयोजक शक्ति जी चौहान एवं मंडल अध्यक्ष महोदय अजय जी राठौड़ एवं जनपद उपाध्यक्ष दक्षा संतोष जी पाटीदार सरदार पटेल युवा संगठन तहसील अध्यक्ष पीयूष पाटीदार , सरपंच सुशीलाबाई पांचाल , उपसरपंच रविंद्र जी पाटीदार ग्राम वरिष्ठ जगदीश जी पाटीदार , गोविंद जी पाटीदार एवं समस्त वरिष्ठ जन और युवा साथी सभी की उपस्थिति में यह रात्रि कालीन प्लास्टिक टूर्नामेंट का आयोजन सफल और संपन्न हुआ आप सभी ने अपना अमूल्य समय देकर इस आयोजन में भाग लिया सरदार पटेल की टीम आप सभी का आभार व्यक्त करते हैं धन्यवाद🙏🏻
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल