जितेन्द्र सोनी रिपोर्टर

बिछुआ । (धनेगांव) मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद छिंदवाड़ा विकासखंड बिछुआ के सेक्टर क्रमांक 4 धनेगांव के ग्राम घोराड में प्रस्फुटन समिति की मासिक बैठक का आयोजन ग्राम पंचायत भवन में किया गया जिसमें ब्लॉक समन्वयक महोदय श्री दीपक गेडाम जी, प्रस्फुटन समिति के सदस्य अध्यक्ष एवं नवांकुर संस्था से प्रभारी जितेंद्र केवटे, परामर्शदाता योगेश बोपटे एवं ग्राम से मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सरपंच ,सचिव जी, ग्राम सोयायटी,से एवं ग्रामीणों की उपस्थित मैं किया गया जिसमें पेसा एक्ट के बारे में ब्लॉक समन्वयक महोदय श्री दीपक ग्राम जी के द्वारा विस्तार से बताया गया, साथ ही जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण ,पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान ,एवं मुख्यमंत्री जन सेवा योजनाओं के बारे में,नशा मुक्ति के बारे में ग्रामवाशियो संकल्प भी दिलाया दिलाया और बैठक में सरकार की अन्य योजनाओं जानकारी दी गई एवं आगामी ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के कार्य योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की गई जिसमें ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियो के अध्यक्ष एवं सचिव ग्राम समिति घोराड से विलाश धुर्वे,आकाश परतेती ग्राम खैरी, राजकुमार साहू,आकाश परतेती, धीरज मोरे आमटी से एवंम परामर्सदाता द्वारा , बीएसडब्ल्यू छात्र छात्राएं,सरला, विनीता धुर्व, सीमा धुर्वे, एवं छात्र राजकुमार सोनमेहर,लोकेश कुमरे, से असाइंमेंट पर चर्चा भी की एवं पूरे कार्य मे सहयोग रहा, यह कार्य जिला समन्वयक पवन, सहगल सर एवं, बिछुआ ब्लॉक समन्वयक दीपक गेडाम सर के मार्गदर्शन में किया गया।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश