*दरअसल यह घडना मध्य प्रदेश( गोहद) के ग्राम पंचायत उझाबल मे मनरेगा का काम मजदूरों से न होकर मशीन से कराकर फर्जी तरीके से कराकर राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है*



ग्राम पंचायत उझाबल जनपद पंचायत (गोहद) में वर्तमान सरपंच एवे सचिव मनरेगा का कार्य मजदूरों के स्थान पर जे.सी.वी. मशीन से कराकर शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाकर के मजदूरों के नाम से फर्जी मास्टर तैयार कर उनके हक का पैसा एवं फर्जी दस्तावेज तैयार कर शासन के लाखों रुपयों की राशी खुर्द-बुर्द का निजी लाभ प्राप्त किया जा रहा है.। काम न मिलने पर मजदूरों को रोजगार के अन्य शहरों में जा कर पेट के लिए काम दूणना पड़ रहा है। इस अपराध में ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, रोजगार सहामक और उनके सहयोगी भी सामिल है।
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*