महेंद्र चौहान रिपोर्टर




धर्म रक्षक सेवा समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है दो दिवसीय कबड्डी व तीरंदाजी का आयोजन, कार्यक्रम शुरु हो गया है। वैसे तो कबड्डी तीरंदाजी का आयोजन धर्म रक्षक सेवा समिति पिछले 14 वर्षों से कराते आ रही है। कार्यक्रम की व्यवस्था धर्म रक्षक सेवा समिति के सदस्य श्री वालसिंह मसानिया जी, श्री कमलेश जी मुजाल्दा, श्री चेतन जी देवड़ा, व कार्यकर्ताओं द्वारा की गई है। व्यवस्था में वालसिंह मसानिया द्वारा कबड्डी प्रतियोगियों को प्रथम इनाम ₹21001, द्वितीय इनाम ₹11001, तृतीय इनाम 5001₹ दिया जाएगा। वहीं तीरंदाजी में 1501 रुपया,1001रुपया, तृतीय ईनाम 501 रखा गया है। कड़कड़ाती ठंड में बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए भोजन व्यवस्था, रात्रि विश्राम की व्यवस्था भी की गई है।पारा जो कि एक आदिवासी अंचल है ।जिसके लिए यहां के कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं योग्य उम्मीदवारों को अपनी प्रतिभा प्रेरित करने के लिए सहयोग करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। श्री वालसिंह मसानिया जी अपने क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिता के साथ भोजन व्यवस्था व रुकने की व्यवस्था करने में अपना तन मन और धन से सहयोग निरंतर 14 वर्षों से करते आ रहे हैं ।
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*