इरफ़ान अंसारी रिपोर्टर

संत शिरोमणि बालीनाथ जी की जयंती एवं बेरवा दिवस के अवसर पर भाजपा अजा मोर्चा नगर जिला उज्जैन द्वारा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी एवं मोर्चा अध्यक्ष मनोज मालवीय के नेतृत्व में तीन बत्ती चौराहा स्थित संत श्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि विषम परिस्थितियों में हमारे संतो ने समाज की सेवा की है उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा संतो के विचारों पर चलकर ही भारतीय जनता पार्टी संत समाज ही महापौर मुकेश टटवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो संत समाज के विचारों पर चलकर अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाकर समाज में उचित स्थान दे रही है,कार्यक्रम को सांसद अनिल फिरोजिया, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालुहेड़ा ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर पूर्व महापौर मीना जोनवाल जी, सत्यनारायण खोईवाल, मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा,प्रभुलाल जाटवा,भगवानदास गिरी , राजकुमार बंसीवाल ,सुनील चावण्ड ,मांगू पहलवान ,सुरेंद्र मेहर ,आदर्श मकवाना ,मनोज नागदेवे ,सुशीला जाटवा ,शीला मरमट ,प्रेमलता बैंडवाल ,राजेश अहिरवार ,मनीष गिरी ,अजय जाटवा ,मनोज मालवीय,अजय बड़ोदिया,धीरेंद्र पवार ,कमल बिलोनिया ,रवि बाली,सहित मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..