एस पाटीदार रिपोर्टर



श्री श्री 1008 श्री गजानन जी महाराज, श्री अंबिका आश्रम, श्री बालीपुर धाम में शाकंभरी पूर्णिमा का महोत्सव मनाया गया। शारदीय नवरात्र की तरह ही विधि विधान से शाकंभरी देवी का जन्म दिवस मनाया गया।। बाबाजी के पद चिन्हो पर चलते हुए श्री योगेश जी महाराज एवम सुधाकर जी महाराज द्वारा शाकंभरी पूर्णिमा का कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमे अनाज डाले फल जड़ी बूटियां सब्जियां और साग भाजी के रूप में वितरित किया है दुर्गा सप्तशती के 100 पाठ ब्राह्मण देवताओं ने किए । सिद्ध कुंजिका स्त्रोत ,नवार्ण मंत्र के पश्चात अध्याय 1 से 13 तक वैदिक मंत्रोचार के साथ यज्ञ में बादाम, काजू ,पिस्ता, जामफल ,आम फल, अखरोट, अंगूर, सीताफल, किशमिश, जौ ,गन्ना, अंजीर , संविदा और घी के साथ में डुबोकर हवन में डाली गई है। तंत्रोक्तम देवी सुक्तम,देव्यक्षमापनराधन स्त्रोत एवम क्षमा प्रार्थना की स्तुति की गई ।कन्या पूजन में कन्याओं को फल, स्वेटर, ड्रेस, टिफन ,बस्ते दान में दिए गए। श्रीसूक्तम् स्तोत्र के साथ श्रीफल को घी मे डुबोकर यज्ञ में आहुति दी गई।माताजी एवं गुरुदेव की आरती के पश्चात भंडारा हुआ। उक्त जानकारी सतगुरु सेवा समिति के जगदीश पाटीदार ने दी।आचार्य पं प्रदीप मंडलोई, रविंद्र शर्मा, धीरेंद्र पाण्डे, अरूण भार्गव,संजय शुक्ला, शाश्वत भालके,एन के पाटीदार, राधेश्याम मुलेवा का सहयोग रहा।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश