रुपेश मोरे रिपोर्टर



आज ग्राम करानिया मे राष्ट्रीय स्वयं संघ द्वारा बैठक ली गई जिसमे संघ के खंड अधिकारी द्वारा संघ की जानकारी दी गई अथवा सन 2025 मे संघ के 100 साल पूर्ण होने पर संघ द्वारा हर खंड मे बड़ा कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम मे संघ के.खंड के प्रभारी श्याम जी सोनी ने संघ के बारे जानकारी दी केसी संघ की स्थापना हुई और कैसे संघ शहरों से होते ग्रामीणों तक आया. और कैसे हमारे हिन्दू समाज तक पहुंचाया जाये, कार्यक्रम मे ऋषि सेन. शौरभ सोनी संजय यादव. भानुप्रताप जी तोमर, सत्यम जायसवाल.ग्रामीण रुपेश मोरे.डॉ अलोक पाल.सचिन जाधव.विजय पंवार विनय जायसवाल. डेविड राठौर.महेंद्र पंवार. जय पंवार हुकुम राठौर.निर्मल पंवार जीतेन्द्र राठौर.अशोक सेन. वीरेंद्र पंवार सीताराम सेन. दिपक पंवार.रितिक जायसवाल. लोकेन्द्र जाधव.वरिष्ठ भीकाजी जाधव व संतोष पंवार की उपस्थिति मे हुवा.
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश