रुपेश मोरे रिपोर्टर



आज ग्राम करानिया मे राष्ट्रीय स्वयं संघ द्वारा बैठक ली गई जिसमे संघ के खंड अधिकारी द्वारा संघ की जानकारी दी गई अथवा सन 2025 मे संघ के 100 साल पूर्ण होने पर संघ द्वारा हर खंड मे बड़ा कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम मे संघ के.खंड के प्रभारी श्याम जी सोनी ने संघ के बारे जानकारी दी केसी संघ की स्थापना हुई और कैसे संघ शहरों से होते ग्रामीणों तक आया. और कैसे हमारे हिन्दू समाज तक पहुंचाया जाये, कार्यक्रम मे ऋषि सेन. शौरभ सोनी संजय यादव. भानुप्रताप जी तोमर, सत्यम जायसवाल.ग्रामीण रुपेश मोरे.डॉ अलोक पाल.सचिन जाधव.विजय पंवार विनय जायसवाल. डेविड राठौर.महेंद्र पंवार. जय पंवार हुकुम राठौर.निर्मल पंवार जीतेन्द्र राठौर.अशोक सेन. वीरेंद्र पंवार सीताराम सेन. दिपक पंवार.रितिक जायसवाल. लोकेन्द्र जाधव.वरिष्ठ भीकाजी जाधव व संतोष पंवार की उपस्थिति मे हुवा.
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल