लोकेशन :-मनावर।
दिनांक :–18/01/2023
एस पाटीदार रिपोर्टर



विओ :–
गुजरात के अहमदाबाद में बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के “प्रमुख स्वामी महाराज जन्म शताब्दी महोत्सव ” में मालवा-निमाड प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे श्रीश्री योगेश जी महाराज ने उनके जीवन के बारे मे बताया कि वे अध्यात्म, मानवता की सेवा के लिए समर्पित थे। वसुधैव कुटुंबम् की भावना को उजागर करते हुए उन्होने कहा कि 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक चल रहे इस “जन्म शताब्दि महोत्सव ” में लाखों भक्तों और संतों ने कड़ी मेहनत की।600 एकड भूमि में एक माह के कार्यक्रम मे लाखो श्रद्धालुओ ने भाग लेकर संस्कारित हुए।
बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था की स्थापना 1907 में शास्त्री जी महाराज ने की थी। वेदों की शिक्षा का आधार पर व्यवाहारिक, आध्यात्मिकता ,नैतिक और सामाजिक चुनौतियों का समाधान करने के लिए दूर-दूर तक उनका संदेश पहुंचता था। संस्था का मुख्य उद्देश्य विश्वास, एकता और निस्वार्थ सेवा के मूल्यों को सुरक्षित करना है।
बाल नगरी जो 17 एकड़ में फैली थी जिसका संचालन बीएपीएस संस्था के बाल मंडल के बालक ही कर रहे थे। श्री महाराज जी ने बाल नगरी बाल संस्कार बालको को समझा रहे थे ।संस्कारित बालक की बातो से श्री महाराज जी बहुत-बहुत प्रसन्न हुए। इतनी छोटी उम्र में इतना अनुभव। बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के हर मंदिर में रविवार को बच्चों की बाल सभा होती है जिसमें संस्कार के साथ- साथ शिक्षण, सेवा, भक्ति का पाठ पढ़ाया जाता है। बाल नगरी के संस्कारित बालक को उपहार स्वरूप दान राशि भेंट की।बार- बार अनुग्रह करने पर उन्होंने दान राशि लेकर दान पेटी मे डाल दी।और रसीद बनाकर संत को पहुंचा दी। ये है — बीएपीएस के स्वामीनारायण सम्प्रदाय के संस्कार। श्रीश्री महाराज के साथ मे दिव्य स्वामी जी महाराज एवं अमरूद्ध जी महाराज उपस्थित थे।उक्त जानकारी सदगुरु सेवा समिति श्री धाम बालीपुर के जगदीश पाटीदार अध्यापक ने दी।
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*