ब्यूरो चीफ मुकेश अम्बे





कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया बड़वानी के मतगणना स्थल एवं सामग्री वितरण केंद्र का निरीक्षण
बड़वानी 18 जनवरी 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराज सिंह वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने नगरीय निकाय निर्वाचन के मद्देनजर बुधवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी में नगर पालिका बड़वानी के बनाए गए स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल एवं सामग्री वितरण केंद्र का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने सहायक रिटर्निग अधिकारी बड़वानी श्री घनश्याम धनगर से 19 जनवरी को मतदान पार्टियों को, की जाने वाली सामग्री वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री घनश्याम धनगर ने बताया कि नगर पालिका बड़वानी के 24 वार्डो के निर्वाचन के लिए 64 मतदान केन्द्र शहर में बनाये गये है। मतदान पार्टियों के बैठने के लिए वार्डवार कक्ष बनाये गये है। इस पर कलेक्टर ने निर्देशित किया कि मतदान दल निर्वाचन हेतु मिलने वाली सामग्री का मिलान वितरण केन्द्र पर ही कर ले। मतदान दल सामग्री का मिलान करने के पश्चात ही सामग्री वितरण स्थल को छोड़कर मतदान केंद्र पर जाएं। इस दौरान उन्होने पुलिस पदाधिकारियों से शहर के मतदान केन्द्रों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया बड़वानी के मतदान केंद्रों का निरीक्षण
नगरीय निकाय निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने बड़वानी शहर के पानवाड़ी एवं हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश