रुपेश मोरे रिपोर्टर









लोकेशन – झिरनिया
स्थान = थाना चैनपुर ( झिरनिया )
पैसा एक्ट के अंतर्गत शांति एवं विवाद निवारण समिति सम्मलेन की बैठक हुई.
आज चैनपुर थाना . झिरनिया मे शांति निवारण समिति की बैठक हुई जिसमे जिले के एसपी. एवं एसडीएम. व झिरनिया के तहसील दार
व अन्य अधिकारियो की उपस्थिती मे हुवा. बैठक का उदेश्य पैसा नियम व विवाद समिति की समिति की जानकारी हेतु किया गया. बैठक मे उपस्थित जिला एसपी जी ने अपने सम्बोधन मे कहा की ग्रामीण स्तरीय अक्सर छोटे झगडे होते रहते हे इसे समिति ही अपने ग्राम मे ही निपटारा करें और थाने तक ना आने दे, एसपी साहब ने पैसा एक्ट अधिनियम के बारे मे जानकारी देते हुए कहा की अब सरकार द्वारा जो भी कार्य होगा वो बगैर समिति के सुचना से नहीं हो सकेगा . पैसा एक्ट नव निर्मिति समिति द्वारा विवाद सुलझाने वाले समिति के अध्यक्ष व ग्राम के पटेल को माल्यार्पण कर एसपी द्वारा सम्मनित भी किया गया . कार्यक्रम मे उपस्थित एसडीएम सर ने भी आदिवासी नागरिकों को पैसा एक्ट व समिति अध्यक्षको को अपनी जिम्मेदारी व नियम के बारे मे अवगत करवाया पैसा एक्ट विवाद निराकरण समिति की इस बैठक मे झिरनिया ब्लाक के 76 पंचायत के पैसा एक्ट समिति के अध्यक्ष व सदस्य. व पंचायत सरपंचगण सचिव मोबालाइजर ग्राम पटेल पूर्व विधायक धुलसिंह डावर झिरनिया पूर्व सरपंच विजेंद्र सिसोदिया. झिरनिया भाजपा मंडल अध्यक्ष ममराज पंवार समाज सेवी जीतेन्द्र सिंह तोमर थाना प्रभारी श्री निवास व समस्त स्टाप व सेकड़ो की संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे .
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश