पं संदीप शर्मा रिपोर्टर


आश्वासन नहीं आदेश चाहिए उचेहरा में 5 गाड़ियों का स्टॉपेज चाहिए
स्टेशन के बाहर प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पश्चिम मध्य रेल के उचेहरा रेलवे स्टेशन के बाहर आज सुबह से ही हजारों की तादाद में जनप्रतिनिधियों सहित अन्य लोग उपस्थित होकर कोरोना काल के बाद से बंद पड़े गाड़ियों को पुनः चालू करने की मांग को लेकर एक जंगी प्रदर्शन किया गया प्रदर्शनकारियों ने नारा लगाते हुए कहा कि आश्वासन नहीं आदेश चाहिए उचेहरा में 5 गाड़ियों का स्टॉपेज चाहिए आंदोलन करना हमारी मजबूरी है आंदोलन कर रहे लोगों का कहना है कि उंचेहरा क्षेत्र के व्यापारी संगठनों एवं क्षेत्र के जिम्मेदार नागरिकों द्वारा आज 29 जनवरी को रेवांचल एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस, लखनऊ एक्सप्रेस, एवं रीवा चिरमिरी एक्सप्रेस के उंचेहरा में स्टॉपेज की मांग को लेकर किये जा रहे जन आंदोलन का हम पूर्ण रूप से समर्थन करते हैं ! प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उंचेहरा, जिले का एक मात्र ऐसा कस्बा है जो अपने परम्परागत व्यवसाय एवं ऐतिहासिक धरोहरों के लिए जाना जाता है ! उंचेहरा का पीतल उद्योग जहाँ राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान से हमें गौरवान्वित करता है वहीं ऐतिहासिक स्थल भरहुत विश्व पटल पर हमें स्थान देता है ! उंचेहरा का परसमनिया पठार अपनी प्राकृतिक संसाधनों एवं सुंदरता से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचता है ! करोना काल से पहले उंचेहरा में बहुत सी ट्रेनों का स्टापेज हुआ करता था लेकिन करोना काल के दौरान उक्त ट्रेनों का स्टापेज हमसे छीन लिया गया ! करोना काल के नाम पर जिन स्टेशनों से ट्रेनों का स्टापेज छीना गया था उन्हें बहाल कर दिया गया लेकिन उंचेहरा के साथ ऐसा नहीं किया गया ! क्षेत्र की सम्मानित एवं जिम्मेदार जनता से हमारी अपील है कि आज 29 जनवरी को होने वाले जनांदोलन में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता निभा रहे हैं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हमें उम्मीद है कि सब दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर क्षेत्र के विकास में जनता की आवाज बनेंगे !
आंदोलन में यह रहे उपस्थित
उचेहरा स्टेशन के बाहर आज हो रहे आंदोलन के दौरान पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह,पूर्व विधायक रामप्रताप सिंह,जनपद सदस्य ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू,पूर्व जिलापंचायत उपाध्यक्ष रश्मि सिंह,मानव अधिकार प्रदेशाध्यक्ष आर एस सोनी ,किसान यूनियन जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद सिंह,सुरेंद्र शर्मा,व्यापारी संघ अध्यक्ष पवन ताम्रकार, नगर परिषद अध्यक्ष निरंजन प्रजापति , किसान यूनियन जिला अध्यक्ष रामकलेष सिंह, सरपंच संघ अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह, प्रवक्ता जिला कांग्रेस अतुल सिंह परिहार , कैट जिला अध्यक्ष मनोहर दोलतानी,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष हरीश ताम्रकार, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष उपेंद्र पाण्डेय , समाज सेवी कीर्ति कामदार सहित हजारों की तादाद में ग्रामीण जन उपस्थित रहे/
आरपीएफ जीआरपी एवं जिला पुलिस तैनात
उचेहरा रेलवे स्टेशन में गाड़ियों के स्टाफ इसको लेकर आज सुबह से ही भारी भीड़ भाड़ रही सुरक्षा की दृष्टि से प्रदर्शन स्थल पर 350 पुलिसकर्मी मौजूद रहे जिसमें आरपीएफ 150e जीआरपी के 50 एवं जिला पुलिस के 130 जवान सुबह से ही प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए हैं समाचार लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी है/
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो