नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा पुलिस अधिकारी से प्रश्न पूछे गए।
एस पाटीदार रिपोर्टर








लोकेशन :-मनावर।
विओ :-नन्ही दुनिया एवम केशव विद्यापीठ पाठशाला के नन्हे-मुन्ने बालक और बालिकाओं को पाठशाला की संचालिका रितु शर्मा के साथ पुलिस थाना अधिकारी मनावर से सम्पर्क किया।वहां पर बच्चों ने ,पुलिस के क्या- क्या कर्तव्य है?
पुलिस विभाग मे कौन-कौन से पद है? प्रश्न पूछे गए। पुलिस विभाग से टी आई निरज जी बिरथरे साहब ने उत्तर दिया कि अपराधी को पकड़ना। जैसे कोई चोरी करता है तो उसे पकड़ना पुलिस का काम है।पुलिस विभाग मे टी आई, थानेदार, सब इंस्पेक्टर ,आरक्षक,महिला स्टाॅफ आदि। उसके पश्चात बच्चो की टीम एसडीओपी पुलिस कार्यालय में गयी। वहां जाकर बच्चो ने पूछा कि मजिस्ट्रेट पुलिस भाग के होते हैं ?
बंदी ग्रह के बारे में प्रश्न पूछा ?
विभाग से जगदीश मीणा जी द्वारा सटीक उत्तर दिए । धिया मुकाती,दृष्टि काग,अनिरूध्य पाण्डे आदि बच्चो ने प्रश्न पूछे थे। शनिवार बाल सभा कार्यक्रम होने से संचालिका द्वारा शहर में बच्चो को भ्रमण करवाया गया और विभाग से जानकारी पूछी गई। बच्चों को इससे हौसला बढ़ता है तथा सोचने की तर्क,बुद्धि,सोचने की क्षमता बढ़ती है। संस्कार ही जीवन की जमा पूंजी है ,के तहत संचालिका ब्राह्मणत्व होने के कारण उनके माता-पिता ने उन्हे अपार गुण दिये है। इस कारण से वे भारतीय संस्कृति के अनुरूप बच्चो को शिक्षा देती है।तथा समय-समय पर बच्चो को त्यौहारो पर उनकी संस्कृति से अवगत कराती है। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मे सांस्कृतिक ,संस्कारो के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ।उक्त कार्यक्रम मिलन समारोह स्थिति के अनुरूप था।
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*