किरण रांका रिपोर्टर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई आष्टा के नगर मंत्री विकास डाबी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद नगर के शासकीय शहीद भगत सिंह स्नातक महाविद्यालय आष्टा में विगत 8 वर्षो से शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जी की प्रतिमा को लेकर काॅलेज प्रशासन से माँग कर रहा है कि कॉलेज का नाम भगत सिंह जी के नाम से है तो उनकी प्रतिमा भी लगना चाहिये, उक्त माँग को लेकर काॅलेज गेट के सामने छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन पर बैठ गए है और माँग कर रहे है कि जब तक हमारी माँग पूरी नही होती, तब तक यह धरना प्रदर्शन अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*