महेंद्र चौहान रिपोर्टर





पारानगर में आयोजित आयुष मैंले को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रविदास जयंती पर मध्यप्रदेश में विकासखंड स्तरीय आयुष मेले का आयोजन करने का निर्देश दिया गया। जिससे गांव गांव से सभी धर्म जाति व वर्ग के लोगों को अनेकता में एकता के एक सूत्र में बांधने के उद्देश्य से आयुष मेले को पारानगर में आयोजित किया। वैसे तो प्राचीन काल से ही आयुर्वेद का अपना एक अलग ही महत्व रहा है, आज उसका ही एक हिस्सा पारानगर के लोकप्रिय व स्वास्थ्य विभाग में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले पारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक श्री कुंवर सिंह डूडवे व आयुर्वेद चिकित्सक प्रभारी उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पार्वती डूडवे ने आज अपना कर्तव्य निस्वार्थ होकर निभाया, एवं पारानगर में आयोजित हुए आयुष मेले में आने वाले अनेकों लाभार्थी जनों को आयुर्वेदिक उपचार दे कर व उन्हें अपने स्वास्थ्य को आयुर्वेदिक तरीके से उपचार देकर मदद की स्वस्थ करने में मदद की, आयुर्वेद चिकित्सा प्रभारी श्रीमती पार्वती डुडवे ने बताया कि लगभग 500 से ऊपर लोगों ने आयुर्वेद मेले में पहुंचकर अपनी बीमारियों का इलाज लेने के लिए पंजीयन करवाया। जिसमें रक्त सैंपल लेकर परीक्षण कर रहे डॉक्टर गौरव जमरा ने लगभग 180 लोगों का रक्त परीक्षण किया। जिसमें सिकलसेल डायबिटीज व शुगर के मरीजों की पहचान की गई। वैसे तो संपन व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के लिए कहीं भी जाकर अपना इलाज करवा सकता है। किंतु आयुर्वेद चिकित्सक प्रभारी श्रीमती पार्वती डुडवे से आयुर्वेद के महत्व पूछने पर डॉ डुडवे ने आयुर्वेद के अनेक महत्व बताएं जिनमें से कृषि से संबंधित उपज दलहन, तिलहन व जड़ी बूटियों के साथ ही हरी सब्जियों के बारे में जानकारी दी। आयुर्वेदिक चिकित्सक प्रभारी श्रीमती पार्वती डुडवे द्वारा यह भी बताया गया है कि अगर व्यक्ति एक खेतिहर है तो अपनी दिनचर्या में हरी सब्जियों का सेवन करने से स्वस्थ रह सकता है। साथ ही सब्जियों की पैदावार को अपनी आय का स्त्रोत भी बना सकता है। आयुर्वेदिक चिकित्सक श्रीमती पार्वती डुडवे द्वारा आयुर्वेद के बारे में और भी अनेको जानकारी दी गई। पारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक श्री कुंवर सिंह डुडवे व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पार्वती डुडवे स्वास्थ्य विभाग में रात- दिन अपना पूरा दायित्व निभाने के कारण पारा क्षेत्र में लोकप्रिय भी हैं, एवं उनके निस्वार्थ व व्यवहारिकता के कारण एवं बीमार व पीड़ित मरीज के उपचार करने में तत्पर होने के कारण लोगों के बीच हमेशा लोकप्रिय बने रहते हैं।

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां