मुनियो के समक्ष प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हुआ।
लोकेशन :- मनावर।
एस पाटीदार रिपोर्टर








विओ :- ———– मनावर शहर में दिगंबर जैन समाज का सात दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हुआ ।मज्जिनेंद्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा समारोह निकाला गया। गजरथ चल समारोह द्वारा भगवान की प्रतिमा को 7 बार अयोध्या नगरी की परिक्रमा की। रथ पर लाभार्थी परिवार नरेश बड़जात्या, राकेश गोधा व सभी बोलियो के लाभार्थी परिवार शामिल हुए ।आचार्य विद्यासागर के शिष्य प्रयोग सागर और प्रबोध सागर और आर्यिका रत्न पूर्णमति माताजी के पावन सानिध्य में सातवें दिन अयोध्या नगरी में समाज के सज’ -धज कर पुरुष, महिला एवम बच्चो ने ड्रैस कोड तथा मुकुट पहनकर भाग लिया ।
प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की ।
नवीन जिनालय में भगवान महावीर स्वामी की 51 इंच की प्रतिमा जैन मुनियो के समक्ष विराजित कर प्राण प्रतिष्ठा की। नवीन जिनालय की भूमि दान-दाता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं मनावर शहर के प्रथम नागरिक स्वर्गीय राजकुमार जैन ने प्रदाय की थी। उक्त जानकारी लाभार्थी परिवार के राकेश गोधा, सक्षम जैन ,पंकज गोधा ने दी।
बाईट :- सक्षम जैन प्रसिद्ध उद्योगपति।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल