पं संदीप शर्मा रिपोर्टर



कटनी – श्री रामचरितमानस की प्रतियों को जलाने के विरोध मे सड़को पर उतरी माँ दिशहाई सेवा समिति कन्हवारा।
सनातन धर्म के पूज्य ग्रंथ राम चरित मानस की प्रतियों को जलाने को लेकर शहर मे समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जनों ने नगर के एस पी कार्यालय के सामने श्री रामायण पाठ कर विरोध प्रदर्शन कर दिया आवेदन।
प्रदर्शन मे शामिल लोग मानस की प्रतियां जलाने के मामले मे सपा के राष्ट्रीय सचिव स्वामी प्रसाद मौर्या सहित अन्य समर्थकों पर एफ आई आर दर्ज करने की मांग कर रहे थे साथ ही नारे बाजी करते हुए एस पी कार्यालय पहुँचे।
प्रभारी एस पी मनोज केडीया जी को आवेदन सौपा। इस दौरान समिति के अध्यक्ष महेंद्र गुड्डू सोनी, जय गोविंद जी, पुजारी बालमिक तिवारी, सत्येंद्र त्रिपाठी, पंडित जित्तु चौबे, ध्रुव श्रीवास, रामेश्वर लोधी, ओ पी चक्रवर्ती, रवि शर्मा, जीत नामदेव, लल्ला पंच, रामचरण, केशव, हेमराज, रोहित, धन्नी, सुत्ता बाबा, अघोरी बाबा, अर्जुन बर्मन, भवानी, अनुज पांडे, सुरेश, कामता, लल्लू विश्वकर्मा, केशव, पंडा, आदि भारी संख्या मे लोंग उपस्थित रहे।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग