महेंद्र चौहान रिपोर्टर






वैसे तो रातीमाली व पारा बहुत ही धर्म प्रेमी क्षेत्र है किंतु अभी तक जिस अवैध मांस पर शासन और प्रशासन ने नकेल कस रखी है। उसका चलन ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखने लगा है। जिसका एक हिस्सा झाबुआ जिले के रातीमाली व पारा नगर में भी देखने को आया है। काफी समय से रातीमाली व पारा में भी खुले में सूअर का मांस बिक रहा है। किंतु इसको रातीमाली व पारानगर के लोग रोकने के लिए नहीं उठा रहे कोई कठोर कदम, जिससे प्रतीत होता है कि, रातीमाली व पारानगर की जनता भी सूअर का मांस ना बेचने देने के लिए कोई दिलचस्पी दिखा रही है। ग्राम पंचायत रातीमाली के शांति समिति के अध्यक्ष अजय खराड़ी व ग्राम पंचायत पारा के शांति समिति के अध्यक्ष सतीश अजनार द्वारा पुलिस चौकी पारा में आवेदन देखकर पुलिस चौकी पारा को अवगत कराया गया हे की, प्राप्त जानकारी अनुसार ग्रामपंचायत रातिमाली व पारा में, पूर्व में गाय का मांस बेचने के कारण ग्राम रातीमाली व पारा में नेव सिंह खराड़ी द्वारा बेचा गया था। जिसके विरोध में बन्द का आव्हान किया गया था। उस समय सांठगांठ के चलते नेव सिंह के खिलाफ व मुकेश खराड़ी पर कोई कठोर कार्रवाई ना होने के चलते, पैसों में बिकने वाले शासन-प्रशासन की कमजोर होने के कारण अब नेव सिंह सूअर का मांस बेचने वालों को बाहर से बुला कर सूअर का मांस बिकवा रहा है । जिसमें कुछ भ्रष्ट लोग चंद् रुपयों के लिए अपना ईमान बेच कर इस तरीके की गंदगी फैला रहे हैं। ग्राम पंचायत रातीमाली के सरपंच गोपाल खराड़ी द्वारा जब पुलिस चौकी पारा को सूचना दी गई की ग्राम पंचायत रातीमाली की सहमति के बिना भी रातीमाली मैं खुले में बेच रहे हैं अवैध मांस, तो रातिमाली के ही कुछ लोग सरपंच गोपाल खराड़ी व समिति के अध्यक्ष अजय खराड़ी का विरोध भी करते नजर आए। एक सात्विक पुलिस कप्तान के होते हुए भी अगर ऐसे गैरकानूनी कार्य हो रहे हैं तो, उस पुलिस कप्तान पर क्या बीत रही होगी, यह एक सोचने का विषय है। अभी शांति समिति के अध्यक्षों द्वारा भी पुलिस चौकी पारा में आवेदन दिया गया है। अब देखना यह होगा कि पुलिस के संज्ञान में बात आने के पश्चात नेव सिंह खराड़ी निवासी रातीमाली व मुकेश खराडी, पर ऐसे अवैधानिक कार्य पुलिस चौकी पारा द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है। वैसे तो पुलिस चौकी पारा के प्रभारी श्री नरेंद्र राठौर भी गलत कार्यों के प्रति हमेशा सख्त रवैया अपनाते हैं, अगले अंक में देखते हे होता है क्या।
More Stories
साहित्य एवं समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉक्टर यशवंत भंडारी यश होंगे राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2025 से पुरस्कृत
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा जिला जेल मे ईश्वरीय रक्षा सूत्र मनाया गया
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*