*म्याना में फिर लगा समस्या निराकरण शिविर, तहसीलदार ने सुनी जन समस्याये*
मोहन शर्मा न्यूज़24×7 इंडिया गुना
म्याना में आज फिर से तहसीलदार द्वारा जनसुनवाई की ओर अनेक लोगो की समस्या को भी मौके पर निराकरण भी किया यह निराकरण शिविर प्रति शुक्रवार को लगता था परंतु पिछले कई महीनों से बंद था मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया की अनुशंसा पर फिर से चालू किया गया मिली जानकारी अनुसार आज तहसीलदार जयप्रकाश गौतम ने सुबह 11 बजे से 4 बजे तक राजस्व प्रकम एवं समस्त प्रकार की जनसुनवाई की इस मौके पर म्याना पटवारी कपिल भार्गव,म्याना सचिव हरिओम सेन,सहायक सचिब राहुल शर्मा,संदीप अकान्ता के साथ म्याना,जमरा,टकनेरा पद्मनखेड़ी के लोग मौजूद रहे
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल