हरदा- अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से व्यंकटेश अस्पताल, श्री सांई अस्पताल एवं आई केयर सेन्टर हरदा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान व्यंकटेश अस्पताल हरदा के रजिस्ट्रेशन सर्टीफिकेट, ओपीडी रजिस्टर, ऑपरेशन कक्ष, बायोवेस्ट, फायर एनओसी तथा पदस्थ सभी मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ के प्रमाण पत्रों का जाँच कर प्रमाण पत्रो की छायाप्रति प्राप्त की गई।
इसी तरह श्री सांई हॉस्पीटल एवं आई केयर सेन्टर हरदा के ओटी, ओपीडी पंजी, डायवर्सन अभिलेख, भवन अभिलेख, समस्त स्टाफ के प्रमाण पत्रो की जाँच की गई। निरीक्षण के दौरान पाया गया की श्री सांई हॉस्पीटल एवं आई केयर सेन्टर हरदा के स्टाफ को नगद भुगतान किया जा रहा है। इस पर एडीएम हरदा के द्वारा श्री सांई हॉस्पीटल पर श्रम कानून का उल्लंघन पाये जाने पर श्रम निरीक्षक हरदा महेन्द्रसिंह ठाकुर को जाँच करने के निर्देश दिये।
ब्यूरो रिपोर्ट हरदा ✍
More Stories
सिवनी हवाला पुलिसिया लूट कांड: हाई कोर्ट में पुलिस कस्टडी में यातना के आरोप से हड़कंप, अब तक सीएसपी समेत 9 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
ग्राम पंचायत बड़वानी ग्राम पंचायत भवन में हुआ ग्राम सभा का आयोजन
भारतीय किसान संघ तहसील रहटगांव द्वारा आज कन्हा बाबा चौक सोडलपुर में दिया धरना