सिवनी हवाला पुलिसिया लूट कांड: हाई कोर्ट में पुलिस कस्टडी में यातना के आरोप से हड़कंप, अब तक सीएसपी समेत 9 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
सिवनी/जबलपुर।
सिवनी हवाला पुलिसिया लूट कांड मे नया मोड आ गया है,
अब पुलिस कस्टडी में यातना के आरोपों से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। आरोपी सोहनलाल परमार ने हाई कोर्ट में रोते हुए बताया कि पुलिस कस्टडी में उसे शारीरिक प्रताड़ना दी गई। उसने आईजी प्रमोद वर्मा सहित कई अफसरों पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए। कोर्ट में दिए बयान के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, केस डायरी पेश करने के आदेश
जबलपुर हाईकोर्ट ने पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए केस डायरी तत्काल पेश करने के निर्देश दिए हैं। अदालत ने चेतावनी दी है कि यदि एक घंटे के भीतर केस डायरी पेश नहीं की गई, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया है कि 12 से 14 अक्टूबर तक के सभी सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखे जाएं।
सीएसपी पूजा पांडे समेत 9 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
14 अक्टूबर को लूट मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सीएसपी पूजा पांडे सहित 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। अब तक 9 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि 2 अब भी फरार हैं।
3 करोड़ जब्ती में गड़बड़ी का आरोप
जानकारी के अनुसार, बंडोल थाना टीआई अर्पित भैरम भी इस ऑपरेशन में शामिल थे। आरोप है कि टीम ने संदिग्ध कार से करीब 3 करोड़ रुपए जब्त किए, लेकिन रिपोर्ट में केवल 1 करोड़ 45 लाख रुपए ही दर्ज किए गए। यही नहीं, आरोपियों को बिना कार्रवाई छोड़ा गया और इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों तक नहीं पहुंचाई गई।
व्यापारी की शिकायत के बाद खुला राज
अगले दिन जब व्यापारी पैसे की जानकारी लेने थाना पहुंचा तो उसे टरकाया गया। मामले की भनक लगते ही वरिष्ठ अफसर हरकत में आए और जांच के बाद एसडीओपी पूजा पांडे को निलंबित कर दिया गया। साथ ही घटना में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिरी।
इस पूरे प्रकरण ने एक बार फिर पुलिस कार्यप्रणाली और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
More Stories
थाना दिवस में उपजिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं
दमोह जिले के तेंदुखेड़ा के जंगलो में खुले आम चल रहा 52 पत्तों का खेल किसकी सहमति से चल रहा जुआ फड जिम्मेदार मौन……?
झुकेही, अमदरा, मैहर में फिर चालू हुआ 52 पत्तों खेल