आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ग्राम सभा की चतुर्थ बैठक का आयोजन किया गया । ग्राम सभा का निरीक्षण सीईओ चेतना पाटिल द्वारा किया गया और जानकारी ली गई ।ग्राम पंचायत सरपंच सुनील साठे और सचिव ज्ञानदेव माणिक और स्वास्थ्य विभाग से सी एच ओ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पदमा ठाकुर, शिक्षक ग्राम रोजगार सहायक अमर कलम और ग्रामवासियों उपस्थित हुए। सचिव द्वारा ग्राम वासियों को शासन से प्राप्त एजेंडा पढ़कर बताया गया और विभिन्न होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी गई। भावानतरण योजना, सामाजिक एवं संसाधन मानचित्रण और ग्राम विकाश की आवश्यकता हेतु विषय पर चर्चा की गई ।ग्राम विकाश कार्य योजन ,आदि सेवा केंद्र और शिकायत निवारण पंजी ग्राम विजन 2030 विषय पर चर्चा की गई । ग्राम विजन प्लान के विषय क्षेत्र सबके लिए पहचान सभी के लिए आवास बेहतर स्वच्छता एवं स्वच्छ जल की उपलब्धता बिजली सुरक्षित एवं उन्नत आजीविका व्यापक शिक्षा स्वास्थ्य एवं पोषण गांव और आस पास के क्षेत्रों को बारहमासी सड़क से जोड़ना दूरसंचार कॉन्क्टिविटी अन्य सामाजिक मुद्दे सामाजिक सुरक्षा योजनाओं कि जानकारी दी गई।आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ग्राम सभा की चतुर्थ बैठक का आयोजन किया गया ।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..