*म्याना स्कूल में हुई फेरवेल पार्टी,सेवा निर्विद शिक्षकों को दी गई विदाई*
मोहन शर्मा न्यूज़ 24×7 इंडिया गुना
म्याना के हायर सेकेंडरी स्कूल में आज एक विदाई समाहरोह रखा गया जिसमें कक्षा 11 के छात्र/छात्राओं के द्वारा कक्षा 12 छात्र/छात्राओं को विदाई पार्टी दी और अनेक छात्र/छात्राओं के द्वारा इस समाहरोह में प्रस्तुतियां दी विद्यालय के प्राचार्य हरिनारायण जाटव ने बताया कि ये समाहरोह प्रतिवर्ष हमारे विधलाय में
आयोजित किया जाता है इसमें जूनियर बच्चे सीनियर बच्चो कर लिए विदाई समाहरोह का आयोजन रखते है और इसमें हमारे विधलाय से रिटायर्ड हुए शिक्षक जगदीश प्रसाद शर्मा और प्रशन्न जैन सर को भी आज विदाई पार्टी दी गई है बच्चे इस समाहरोह में बड़े प्रसन्न मुद्रा में दिखाई दिए तो किसी के आंखों में विदाई के अंशू भी दिखाई दिए
मौके पर विधलाय के छात्र/छात्राओं के साथ सम्पूर्ण विधलाय स्टाफ भी मौजूद रहा
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल