मुकेश अम्बे रिपोर्टर





बीजागढ़ जिला खरगोन
शिवरात्रि के पावन पर्व पर बिजागढ़ धाम पर उमड़ा भक्तो जन सैलाब* हर हर महादेव से गूंजा उठा पर्वत धाम
भगवान भोलेनाथ की विशेष आराधना का दिन महाशिवरात्रि अंचल में श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया गया । शनिवार को महाशिवरात्रि पर्व बनने से श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह का माहौल देखने को मिला । इस दिन तहसील मुख्यालय से 25 व जिला मुख्यालय से करीब 45 किमी दूर सतपुड़ा की सुरम्यवादियों में बसे अतिप्राचीन बिजागढ़ महादेव में श्रद्धालुओं की हजारों में भीड़ उमड़ पड़ी । यहां महाशिवरात्रि मेले का आयोजन भी था । यहां पर्व से ही मेले की शुरुआत होती है । पिछले 125 साल से यहां एक दिनी मेला लगता था। पिछले एक दशक से 5 दिनी मेले का आयोजन हो रहा है। खरगोन के परमानंद गोयल मित्रमंडल 41क्विंटल साबुदाने की खिचड़ी की महाप्रसादी एवं चाय प्रसादी त्रिवेणी मित्र मंडल केली द्वारा वितरित की गई
मंदिर सेवादार महंत मुन्ना बाबा ने बताया यहां मौजूद शिलालेख व ताम्रपत्र के आधार पर यह मंदिर 200 साल से अधिक पुराना है। मंदिर के अलावा सतपुड़ा की पर्वत श्रृंखलाओं के बीच 7 तालाब भी है।
श्रद्धालुओं को कतार में बिजागढ़ महादेव के दर्शन करवाने की व्यवस्था स्थानीय कार्यकर्ता एवम पुलिस प्रशासन के द्वारा की गई थी ।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश