पंचायत मंत्री ने पूरा किया वादा,सेवा भारती को भेंट की दो माह का वेतन
मोहन शर्मा न्यूज़24×7 इंडिया गुना
गुना।प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने उन्हें मिलने वाली दो माह का वेतन भेंट स्वरूप सामाजिक संस्था सेवा भारती को प्रदान की है।उन्होंने आज दो लाख रुपये का चेक सेवा भारती के ज़िलाध्यक्ष डॉ रामवीर सिंह रघुवंशी एवं सचिव अखिलेश विजयवर्गीय को सौंपा।
बता दें कि कुछ दिन पूर्व बमौरी विधानसभा के करके की महु स्थित मऊनाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित स्वास्थ शिविर में मंत्री श्री सिसोदिया मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे थे,जहां संस्था द्वारा की जा रही जनसेवा से प्रभावित होकर उन्होंने अपने दो माह का वेतन संस्था को सहयोग के रूप में देने की घोषणा की थी,जिसे उन्होंने आज पूरा कर दिया।संस्था के सदस्यों ने बताया कि
इस राशि को गुना चिकित्सालय में इलाज के लिए आने वाले मरीज़ों के परिजनों के भोजन के लिए उपयोग में ली जाएगी।सेवा भारती प्रतिदिन ज़िला चिकित्सालय में आने वाले मरीज़ों के परिजनों को निःशुल्क भोजन कराया जाता है जिसका एक लाख से भी अधिक का खर्चा आता है,वहीं शासन द्वारा कोई आर्थिक अनुदान संस्था को प्राप्त नहीं होता जनसहयोग से
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल