मुकेश अम्बे रिपोर्टर



बड़वानी जिले के ग्राम उबादगड़ की उपला फलिया निवासी श्रीमती बायका पेमा जिसको शादी के 10 साल तक कोई संतान नहीं हो रही थीं बार बार गर्भपात हो जाता था। किन्तु आशा अनीता मेरे द्वारा उसे सही पोषण व देख रेख की वजह सें वह गर्भवती हुई । सही समय पर टीके व सही इलाज की वजह सें बायका ने एक स्वस्थ बच्चे को 26 फरवरी को जन्म दिया । किन्तु यह इतना आसान नहीं था बायका को जब दर्द चालू हुआ तो उसे व उसके परिवार वालों को संस्थागत प्रसव के लिए बहुत समझाया गया । रास्ता खराब होने की वजह सें गाड़ी फलिये में नहीं जाती वह पक्की सडक तक ही जाती है । बायका को 6 किलोमीटर तक गांव वालों की मदद सें झोली में बांधकर गाड़ी तक पहुंचाया गया और सामुदायिक केंद्र पाटी ले जाया गया। वहां पर डाक्टर ने बच्चा उल्टा होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया । जिला अस्पताल में बायका पेमा ने एक स्वस्थ मेल चाइल्ड को जन्म दिया जिसका वजन 2.600 किलोग्राम है। अब जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ है, तथा अपने बच्चे को पाकर माता बायका भी बहुत खुश है।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश