महेंद्र चौहान रिपोर्टर





आदिवासी महा पर्व भगोरिया गुरुवार के दिन पारानगर में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। भगोरिया में दूरदराज से हजारों की संख्या में पहुंचे लोग, साथ ही अलग-अलग राजनीति पार्टी के नेता भी अपने समर्थको के साथ भगोरिया पर्व मनाने पहुंचे, एक तरफ भारतीय जनता पार्टी तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया। जिसमें मांदल की थाप पर राजनीति दल के नेता भी थिरकते नजर आए, यहां पर पुलिस व्यवस्था भी अच्छी रही जिसके चलते कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं घट सकी ।और लोगों ने बड़े आनंद और उत्साह से पारानगर में भगोरिया पर्व का आनंद लिया।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल