बाल किशोर मिश्रा रिपोर्टर



अटेर। आज अटेर थाने में शांति सिमित की बैठक की गई आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए होली और शबे बारात एवम नवरात्रि की त्योहारों को देखते हुए कई विषयों पर चर्चा की गई की कैसे सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाए जिसमें एसडीओपी पूनम थापा,थानाप्रभारी देवेंद्र राठौर की मौजूदगी रही में शांति सिमित की बैठक सम्पन्न हुई ।आगे एसडीओपी पूनम थापा ने कहा की त्योहारों के बीच में यदि कोई शराब का सेवन करने के पश्चात माहोल को खराब करने की कोशिश करेगा तो उस पर कानूनी कार्यवायी की जायेगी एसडीओपी पूनम थापा ने ध्वनि प्रदूषण पर भी पूर्णतः प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए जिसमे मुख्य रूप से डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया।इन सभी विषयों पर चर्चा की
शांति सीमित की बैठक में अटेर के कुछ गण मान्य नागरिक मौजूद रहे जिसमे अटेर सरपंच प्रतिनिधि शहवीर सिंह यादव पूर्व सरपंच राधाकृष्ण पुरोहित जनपद सदस्य करू गुर्जर पूर्व सरपंच प्रतापपुरा राधेश्याम पुरवंशी व पत्रकार सलीम खान उपस्थित रहे।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल