मुकेश अम्बे रिपोर्टर


“आईना समाज का” रैली में युवाओं ने बाल-विवाह का चल-चित्र दिखाते हुए आम जनमानस को बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामो के बारे में बताने का प्रयास किया। इसके साथ ही युवाओं ने यह भी समझाया की बाल विवाह कानूनन एक अपराध है, जिसकी सजा विवाह करने वाले के साथ साथ विवाह करवाने वालों को भी भुगतनी पड़ सकती है।
आज की इस रैली का मुख्य उदेश्य समाज को बाल विवाह व दहेज प्रथा के दुष्परिणाम से अवगत कराना था। जो “छोटा मुँह-खरी बात अभियान” का एक हिस्सा है। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं के द्वारा वर्तमान समाज में व्याप्त कुप्रथाओं जैसे बाल-विवाह, दहेज़ प्रथा के प्रति आम जनमानस व सम्पूर्ण समाज में जागरूकता लाना है व इन कुप्रथाओं से समाज पर होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी बताना व समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाना है तथा इस अभियान से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ कर स्थानीय लोगों तक अभियान को पहुँचाना है।
माय लाइफ मेरे फैसले प्रोग्राम के युवा साथियों द्वारा आईना समाज का रैली मे एक रैल गाड़ी बनाई गयी जिसे नन्हे बालको व युवा साथियों के साथ जनसाहस ,चाइल्ड लाइन व संस्था के साथियों द्वारा हरी झंडी दिखा कर रैली को निकाला गया जो करंज चौराहा से झंडा चौक होते हुवे कोर्ट चौराहा पर समाप्त हुई इस रैली मे जनसाहस से रविंद्र , चाइल्ड लाइन से मनिषा, व नन्हे बालक रिया, दक्ष, गौरव, प्रथम ,वेदांश ,चेतन्य, ख़ुशी ,पी.जी.कॉलेज इंटर्न वर्षा, रंजना, आकाश वासावे, पप्पी, योगीता, व रानी खान, शैली, जगमोहन, निशा मनिषा, व श्रद्धा, हर्षा उपस्थित थे।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश