शकील खान रिपोर्टर


श्री प्रकाश बोर्डिया, श्री कैलाश काग, एवं श्रीमती रेखा पटेल ने आज जिले में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी क्लब के द्वारा नेशनल बिल्डर्स अवार्ड 2022 का आयोजन होटल रुद्राक्ष में किया गया जिसमें धार जिले के विभिन्न विकासखंडों से कुल 64 शिक्षकों का सम्मान किया गया ,संकुल का नाम सतत रोशन करने वाले आदरणीय प्रकाश बोर्डिया , कैलाश काग सर एवं श्रीमती रेखा पटेल जोकि अपने विद्यालय में बच्चों को सीखने सिखाने हेतु सतत नवाचारी कार्य करते रहते हैं एवं विद्यालय के भौतिक आयामों पर भी अपना श्रेष्ठ करने का प्रयास करते हैं निश्चित ही नेशनल बिल्डर्स अवार्ड के माध्यम से पुनः हमारे यह सभी साथी संकुल के लिए प्रेरणा का कार्य करेंगे।

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां