लोकेशन /सागर
दिनांक 17/03/23
ब्यूरो चीप भुजबल जोगी

सागर जिले में ओलावृष्टि की सूचना मिलते ही कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए सर्वे दल गठित कर तीन दिन में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर में जैसीनगर, बीना, देवरी में ओलावृष्टि की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही तहसीलदार, कृषि विभाग के अधिकारियों के संयुक्त दल का गठन कर सर्वे करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी दल तत्काल मौके पर रवाना भी किए गए हैं। जांच प्रतिवेदन प्राप्त होते ही आकलन प्रपत्र शासन के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जैसीनगर क्षेत्र की ग्राम शोभापुर, बमोरी घाट, डूंगरिया, जैसीनगर, बेरखेड़ी गोसाई, चौका, केसलोन, वीरपुरा, कटंगी, झमरा में ओलावृष्टि की सूचना प्राप्त हुई थी। इसी प्रकार बीना एवं देवरी के अन्य ग्रामों में भी ओलावृष्टि की सूचना प्राप्त हुई। सर्वे दल द्वारा लगातार मौके पर जाकर सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश