मुकेश अम्बे रिपोर्टर


बड़वानी के “लोटस कैफे” में आयोजित इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य “महावारी, बाल विवाह, लैंगिक समानता, निर्णय लेना,व मानव अधिकार जैसे विषयो पर युवाओं क़ो एक स्पेस(जगह)देना व इन विषयों पर सभी आयु वर्ग के आम जनमानस के विचारों को जानना था।
दोपहर 3:30 बजे से शाम 7 बजे तक चले इस प्रोग्राम में बच्चों, युवाओं तथा पालकों सहित अन्य लोगों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियों जैसे: कविता, गाने, नृत्य,तथा शायरी आदि विधाओ के माध्यम से एवं अपने श्रेष्ठ विचारों के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित सभी दर्शकों को प्रभावित किया तथा आम जनमानस को “महावारी, बाल विवाह, लैंगिक समानता, निर्णय लेना, मानव अधिकार” आदि विषयों एवं कुरीतियों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया।
उक्त कार्यक्रम में जनसाहस संस्था से रविन्द्र ज़ी व उनके साथी व अन्य संस्था से साथी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य सूत्रधार के रूप में यू. पी. से यथार्थ व तेलंगाना से चिन्मय व हर्षा और श्रद्धा उपस्थित रहीं तथा यूथ फेलोव्स के रूप में शैली,मनीषा,निशा और जगमोहन उपस्थित रहे तथा पीजी कॉलेज बड़वानी से इंटर्नशिप करने आए विद्यार्थियों में वर्षा,आकाश और रंजना उपस्थित रहे।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश