पं संदीप शर्मा रिपोर्टर



आज शाम आसमान में जैसे ही चॉद नजर आया वैसे ही चारो तरफ लोगो नें उसकी फोटो खींचना चालू कर दिया दरअसल आज के चॉद की सुंदरता एक बड़े आकार के तारे नें चॉद के ठीक नीचे की और आकर बढ़ा दी यह एक अंतरिक्ष की मनोहर घटना थी जो आज शुक्रवार की शाम आसमान पर देखने को मिली चॉद और सितारे की खूबसूरत जोड़ी को देख लोगो के चेहरे खिल उठे और वही कुछ लोगो इसे नवरात्रि के तीसरे दिन माता चंद्रघण्टा के माथे की बिंदी बताया तो कही लोगो नें उसकी तस्वीरे खीच खीच कर अपने फोन पर संजो कर रख ली।
कटनी से सिटी रिपोर्टर आशीष दुबे की रिपोर्ट
More Stories
जिले में उर्वरकों के वितरण की स्थिति पर नजर रखने त्रि-स्तरीय धरती माता बचाओ समिति गठित जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष होंगे कलेक्टर कलेक्टर आशीष तिवारी ने आदेश जारी कर,सौंपा दायित्व
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
दीपदान कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगमायुक्त ने सौंपे दायित्व विभागीय अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कराने के दिए निर्देश