किरण रांका रिपोर्टर

युवा कांग्रेस नेता जीतेन्द्र ठाकुर(शोभाखेड़ी) ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बने,लम्बे समय से कांग्रेस में निभा रहे थे सक्रिय भूमिका,वर्तमान में आष्टा जनपद की ग्राम पंचायत दोनिया से सरपंच भी है जीतेन्द्र ठाकुर, जीतेन्द्र के ब्लाक अध्यक्ष बनने से हरपाल ठाकुर का शहर की राजनीती में बड़ा कद,
कई दिग्गज नेता थे ब्लॉक अध्यक्ष के दावेदार,सज्जन वर्मा के खासे करीबी है हरपाल ठाकुर,कोरोना में दिवगंत हुए श्री सोभाल सिंह भाटी के बाद से रिक्त पडा हुआ था ब्लाक अध्यक्ष का पद, वही जाहिद गुड्डू शहर कांग्रेस अध्यक्ष,अरविन्द ठाकुर सेमली बारी जावर एवं महेश मुंदीखेड़ी को ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया….
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..