

सिंघाना:- समीप ग्राम दसवीं में निमाड़ के प्रसिद्ध लोकपर्व गणगौर माता के उपलक्ष्य में क्षत्रिय सीरवी समाज सकल पंच दसवीं के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर ग्राम के अजय राठौर भाजपा मंडल अध्यक्ष सिंघाना द्वारा बताया गया कि सभी समाजजनों ने मिलकर निर्णय लिया कि ग्राम के विद्यालय के सभी लगभग 250 बच्चो को व शिक्षको को आमंत्रित कर शासन की पहल अनुसार तिथिभोज कराया जाय अतः सीरवी समाज दसवीं द्वारा सहरानीय पहल करते आज सभी बच्चो व शिक्षको को तिथि भोज कराया इस अवसर ग्राम के संजय राहुल सेप्टा सुनील काग लक्ष्मण सेप्टा कालूराठौर
का विशेष सहयोग रहा जनशिक्षा केंद्र सिंघाना के जनशिक्षक ओमप्रकाश राठौर व मोहन सिंदडा ने पर्व विशेष पर समाज जनों द्वारा अनुकरणीय पहल कर पुण्य लाभ लिया इसके लिए सभी को धन्यवाद दिया सिंघाना बोरूद से धार जिला ब्यूरो चीफ कैलाश बरफा की खबर
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल