राजू देवड़ा रिपोर्टर


आज दिनांक 27 मार्च को ग्राम पंचायत बालीपुर में लाडली बहना योजना अंतर्गत महिलाओं के आवेदन आ रहे हैं सरपंच सरपंच पटवारी उपयंत्री जनपद सदस्य जितेंद्र परमार मनोज जामुनी दर्द सदस्य पवन डावर दयाराम कमलेश दल प्रभारी रतन मोरी पटवारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे आज बालीपुर में ग्राम पंचायत भवन में आज से मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना चालू कर दिया है लाडली योजना का नियम चार पहिया वाहन और ट्रैक्टर नहीं होना चाहिए और 5 एकड़ से ज्यादा जमीन नहीं होनी चाहिए और जिसकी भी राज्य सरकार हो या सविधान कर्मचारी हो शासकीय विभाग हो ऐसे फैशन को प्राप्त नहीं कर रहे हैं ।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल