लोकेशन /सागर
दिनांक 28/03/23
जिला ब्यूरो चीप भुजबल जोगी

स्लंग/ सागर कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को प्रतिदिन गुणवत्ता युक्त पौष्टिक भोजन एवं नाश्ता दिया जा रहा है।
सिविल सर्जन डॉ. ज्योति चौहान ने बताया कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार भर्ती मरीजों को प्रतिदिन दोपहर 1ः30 से 2ः00 बजे तक एवं सायंकाल 8ः00 से 8ः30 बजे के बीच जिला चिकित्सालय के समस्त वार्डों में भोजन का वितरण किया जाता है। इसी प्रकार गाइडलाइन के अनुसार ही प्रतिदिन नाश्ता जिसमें फल, दूध, पोहा, दलिया, चाय, बिस्कट दिया जाता है। डॉ. चौहान ने बताया कि इसी प्रकार प्रतिदिन दोपहर में चाय, बिस्कट भी दिया जाता है।
डॉ. ज्योति चौहान द्वारा बताया गया कि जिला चिकित्सालय में दिये जाने वाले पौष्टिक गुणवत्ता युक्त भोजन जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों की निगरानी में वितरित किया जाता है। समय-समय पर फूड अधिकारियों के द्वारा जांच की जाती है। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में भोजन के साथ वितरित की जाने वाली दाल मापदंड के अनुसार ही गुणवत्ता एवं पौष्टिक प्रदान की जाती है।
डॉ ज्योति चौहान ने बताया कि जिला चिकित्सालय में वितरित होने वाली भोजन को सभी मरीजों द्वारा पूरी रुचि के साथ खाया जाता है।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो