भारतीय शिक्षण मंडल ने स्थापना दिवस के अवसर पर कराया अखंड रामायण पाठ
आज दिनांक ३०/०३/२०२३ के रामनवमी भारतीय शिक्षण मंडल के ५४ वे स्थापना दिवस के अवसर जिला युवा आयाम प्रमुख श्री अश्वनी सिंह भादौरिया जी के निवास स्थान पर अखंड रामायण का पाठ कराया गया भारतीय शिक्षण मंडल एक ऐसा संगठन है जो शिक्षा में भारतीयता लाने का कार्य करता है और जो हमारी गुरुकुल पद्धति थी उस अनुसार कैसे आज की शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सकता है आज स्थापना के सुअवसर पर भारतीय शिक्षण मंडल जिला संयोजक डॉ योगेंद्र यादव जी, प्रांत टोली सदस्य युवा आयाम अमित कुमार जी , बालकृष्ण बौहरे ,नितिन व्यास जी आदि कार्यकर्ता तथा जिले प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल