
ऑनलाइन गेमिंग ऐप ने मध्य प्रदेश के रहने वाले एक युवक
को फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया. पेशे से ड्राइवर और किराए के मकान में रहने वाले शहाबुद्दीन करीब 2 साल से ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमा रहा था. रविवार को कोलकाता और पंजाब के बीच हुए मैच में शहाबुद्दीन ने 49 रुपये इंट्री फीस वाली कैटेगरी में टीम बनाई और पहला स्थान पाया. पहले स्थान पाने पर इनामी राशि उसे 1.50 करोड़ रुपये मिले. इतनी बड़ी रकम
जीतने पर युवक और उसके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है.

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां