
ग्वालियर। दिनांक 03.04.2023। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे के निर्देश पर फरारी इनामी बदमाश की धरपकड़ हेतु ग्वालियर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में अति0 पुलिस अधीक्षक शहर-पूर्व/अपराध श्री राजेश दण्डोतिया द्वारा अपने अधिनस्थ थाना प्रभारियों एवं क्राईम ब्रांच को मुखबिर तंत्र विकसित कर फरारी इनामी बदमाश की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया।वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में *सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे* एवं *डीएसपी अपराध द्वितीय श्री संदीप मालवीय* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 अमर सिंह सिकरवार द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को फरारी इनामी बदमाशों की धरपकड़ हेतु लगाया गया। दिनांक 02.04.2023 को क्राईम ब्रांच को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना गोला का मंदिर के ठगी के प्रकरण में फरार 05-05 हजार रूपये के इनामी आरोपीगण आलोक नगर जिला इंदौर में छिपकर रह रहे है। क्राईम ब्रांच द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए उक्त इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु एक टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा गया। क्राईम टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान आलोक नगर थाना आजाद नगर, इंदौर पहुंच कर उक्त तीनों आरोपियों को धरदबोचा। क्राईम टीम द्वारा पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा *‘‘उत्कल मल्टीस्टेट कंपनी’’* के नाम से लोगोें के साथ ठगी करना स्वीकार किया गया। उक्त सभी आरोपीगण घटना के बाद से ही गिरफ्तारी के डर से अपने ठिकाने बदल-बदल कर रह रहे थे। *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा उक्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी पर 05-05 हजार रूपये का इनामी घोषित किया गया था।* क्राईम टीम द्वारा उक्त आरोपियों को थाना गोला का मंदिर के अपराध क्रमांक 318/2020 धारा 420,34 भादवि के प्रकरण में वांछित होने पर थाना गोला का मंदिर पुलिस के सुपुर्द किया गया। ज्ञात हो कि दिनांक 04.07.2020 को फरियादी द्वारा थाना गोला का मंदिर में लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर शिकायत की थी कि चार आरोपियों द्वारा उनसे अपनी कंपनी ‘‘उत्कल मल्टीस्टेट कंपनी’’ में 02 हजार रूपये परडे जमा करने व दो साल बाद चार लाख रूपये देने की बात कह कर उससे रूपये जमा कराये परन्तु समयावधि पूर्ण होने पर ये लोग रूपये वापस न करते हुए शहर छोड़कर भाग गये। थाना गोला का मंदिर पुलिस द्वारा उक्त शिकायती आवेदन पत्र पर से चार आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 318/2020 धारा 420,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया था।
मुख्य भूमिका- सउनि0 दिनेश सिंह तोमर, प्रआर0 दिनेश राजावत, आर0 पवन झा, योगेन्द्र सिंह, राघवेन्द्र भदौरिया, म0आर0 सक्षम दुबे।
सराहनीय भूमिका- उक्त इनामी आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार, प्रआर0 भगवती सोलंकी, विकास सिंह, आशीष शर्मा, आकाश पाण्डेय, पिल पाठक, धमेन्द्र कुमार की सराहनीय भूमिका रही है।

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां