*प्रेस नोट*
*थाना मेहगांव पुलिस ने ढाबा, होटल, लॉज धर्मशाला चेकिंग के दौरान पकड़ी अवैध शराब*
79 क्वॉर्टर देशी प्लेन मदिरा और 25 हंटर बीयर की बोतल की जप्त
*आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही*
*चंबल रेंज पुलिस महानिरीक्षक श्री सुशांत सक्सेना जी व पुलिस अधीक्षक भिंड शैलेंद्र चौहान जी के निर्देशन पर हुई कार्यवाही*
एसडीओपी मेहगांव आर के एस राठौर तथा थाना प्रभारी मेहगांव रविंद्र शर्मा की कार्यवाही
चंबल रेंज पुलिस महानिरीक्षक श्री सुशांत सक्सेना जी के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शैलेंद्र सिंह चौहान जी द्वारा भिंड जिले के समस्त थाना प्रभारियों को आकस्मिक रूप से होटल, लॉज ,धर्मशाला चेक करने के निर्देश दिए गए, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कमलेश कुमार खरपूसे जी के निर्देशन में एसडीओपी मेहगांव श्री आरकेएस राठौर ,थाना प्रभारी मेहगांव रविंद्र शर्मा ने थाना मेहगांव क्षेत्र के होटल, धर्मशाला, लॉज की आज रात्रि में आकस्मिक चेकिंग की चेकिंग के दौरान राठौर होटल में रुके 03 लोगों की तस्दीक की गई,भिंड ग्वालियर हाईवे पर बने सभी 06 ढाबों को चेक किया गया, ढाबा चेकिंग के दौरान खाटू श्याम ढाबा तथा भदोरिया ढाबे से पकड़ी गई अवैध शराब
*इनके कब्जे से हुई अवैध शराब जप्त—*
*1-ढाबा संचालक रविंद्र पुत्र रामेश्वर कुशवाह निवासी वार्ड 15 मेहगांव*
*जप्त शराब–* 35 क्वॉर्टर देसी प्लेन मदिरा तथा 13 हंटर बीयर की बोतलें
*2-भदोरिया ढाबा से ढाबा संचालक योगेंद्र भदौरिया पुत्र रघुनंदन सिंह भदोरिया निवासी हंस पुरा*
*जप्त शराब—* 44 क्वार्टर देसी प्लेन मदिरा तथा 12 कैन हंटर बीयर की बोतल जप्त की
*इनकी रही मुख्य भूमिका —–*
थाना प्रभारी में गांव निरीक्षक रविंद्र शर्मा, उप निरीक्षक हरजेंद्र चौहान, उपनिरीक्षक सुमन धाकड़ ,आरक्षक प्रदीप तोमर, गौरीशंकर ,दिनेश मुद्गल ,हेमंत गुर्जर ,मुनेश तोमर ,राम कुमार गौतम,थाना मेहगांव एसडीओ ऑफिस आर अवधेश , जितेंद्र।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मोबाइल नंबर 9926264754
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल